यूपी के अमेठी में ३ शातिर तस्कर गिरफतार ,२० किलो अवैध गांजा के साथ ....



20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार







खबर यूपी के अमेठी से है जहां एसपी डॉ ख्याति गर्ग द्वारा पूरे जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत जायस थाना प्रभारी रमाकांत प्रसाद प्रजापति व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मौलवी खुर्द नहर पुलिया, जायस के पास से मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर तस्करों को 20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

 

एसपी अमेठी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजकुमार सरोज पुत्र जग्गू नि0 ग्राम पूरे महतो मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज, जगदीश कुमार पुत्र राम सुमेर नि0 पूरे लाल साहब मजरे रामगढ़ी थाना जामो जिला अमेठी व तीसरे अभियुक्त की पहचान मो0 सईद पुत्र सौकत अली नि0 कुम्भी आइमा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। इनके विरुद्ध थाना जायस में क्रमशः मु0अ0स0 262/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0स0 263/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0स0 264/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

मीडिया प्रभारी जय यादव।

सम्पर्क सूत्र - कलाम द ग्रेट न्यूज।

Email

Kalamthegreat9936@gmail.com