यूपी के बस्ती में एक और हत्या , ताबड़तोड़ गोलियों से भूना बुजुर्ग को।

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दूबे जी.....


उत्तर प्रदेश में एक और वारदात गोली मारकर की गई  हत्या । ताबड़तोड़ गोलियों से बुजुर्ग को भूना । बुजुर्ग शिवपाल सिंह के सर औंर सीने पर लगी गोली । गोली लगने से शिवपाल सिंह की मौके पर हुई मौत । जमीनी विवाद में हत्या करने की जताई जा रही है आशंका। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस। घटना बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की है । 


 सम्पर्क सूत्र :- कलाम द ग्रेट न्यूज़।