यूपी के बस्ती में एसपी हेमराज मीना , डीएम आशुतोष निरंजन ने किया पैदल गस्त , शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर।

ब्रेकिंग न्यूज यूपी 
बस्ती ।



एसपी हेमराज मीना , डीएम आशुतोष निरंजन ने किया पैदल गस्त।


शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर डीएम एसपी ने किया पैदल गस्त ।


बस्ती जिले के  गांधीनगर , जामा मस्जिद, माली टोला, रगड़ गंज, दरिया खा सहित अन्य मुहल्लों में किया पैदल गस्त।


पैदल गस्त के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो से मिले अधिकारी।


जुमे की नमाज़ को लेकर किया गया पैदल मार्च: डीएम आशुतोष निरंजन


अपराधियों में भय व्याप्त हो इसलिए किया गया पैदल मार्च: एसपी हेमराज मीना


पैदल मार्च के दौरान एएसपी पंकज, एसडीएम श्री प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ गिरिश कुमार सिंह, कोतवाल रामपाल यादव, एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह, इंस्पेक्टर सौदागर रॉय,  महिला थाना इंस्पेक्टर शीला यादव,एसओ लालगंज संजय कुमार तहसीलदार पवन जयसवाल रहे मौजूद।


रिपोर्ट - मिडिया प्रभारी जय यादव।


सम्पर्क सूत्र - कलाम द ग्रेट न्यूज।


Kalamthegreat9936@gmail.com