युवा हृदय सम्राट ठाकुर कुलदीप सिंह , खुद की पहचान रखने वाले युवा नेता हैं।








युवा राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले, युवा हृदय सम्राट ठाकुर कुलदीप सिंह "केडी" उर्फ राजा ठाकुर ने अपने सैकड़ों युवा साथियों के साथ आज सुबह माननीय रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" विधायक कुंडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ,के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर शिष्टाचार भेट की, उसके बाद प्रदेश कार्यालय जनसत्ता दल में माननीय श्री कुंवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी", सदस्य विधान परिषद, प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महासचिव जनसत्ता दल के साथ शिष्टाचार भेंट की एवं आशीर्वाद लिया माननीय गोपाल भैया जी ने श्री सिंह  को अपनी पार्टी में नए दायित्व का निर्वहन करने का प्रस्ताव दिया जल्द ही श्री   के डी  ठाकुर जी के  जनसत्ता दल पार्टी में सम्मिलित होने के कयास लगाए जा रहे हैं ।