बहराइच के भारत नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद , लाखों-करोड़ों के सामान को जहां पुलिस सीज कर तस्करों को जेल भेजा....

बहराइच के भारत नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद बिग ब्रेकिंग न्यूज़ - बहराइच के भारत नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद 11 किलो 300 ग्राम चरस बार्डर पर बरामद 3करोड़39लाख बताई जा रही है अंतरास्ट्रीय कीमत* बहराइच इंडो नेपाल बार्डर नही थम रहा है, तस्करी का कारोबार तस्करों के विरुद्ध हो रही कार्यवाही व आये दिन लाखों करोड़ों के सामान को जहाँ पुलिस सीज कर तस्करों को जेल भेज रही है।वहीं तस्करों के हौसलें सातवें आसमान पर पहुँचते नजर आ रहे है।आखिर इनके पीछे किसका हाथ है।ये समय के गर्भ में है।इसी क्रम में आज रुपईडीहा पुलिस सशस्त्र सीमा बल व NCB की संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान हाथ लगे दो तस्कर जिनके पास से चरस की बड़ी खेप हुई बरामद अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 39 लाख रुपये बतायी जा रही चरस के साथ दो नेपाली तस्करों को भी SSB व NCB की टीम ने दबोचा सीमा पर 20 दिनों में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से भी अधिक की चरस बरामदगी करने में सुरक्षाबलों ने पायी सफलता । 


             संपर्क सूत्र कलाम द ग्रेट न्यूज़।


             मीडिया प्रभारी जय यादव।
Email - kalamthegreat9936@gmail.com