ब्रेकिंग लखनऊ
पीयूष सिंह सब इंस्पेक्टर 2001 बैच अंसल लखनऊ d1 में रहते हैं
गोरखपुर में भी कई जगह रहे तैनात
लखनऊ में कई चौकियों पर तैनात रहे
वर्तमान समय में बस्ती में तैनात थे लेकिन कल रात में राजधानी लखनऊ अपने घर पहुंचे थे
परिवार के साथ रात में सोए सुबह नहीं उठे
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उनकी मौत
मौके पर सीओ कैंट, एस ओ पीजीआई भी मौजूद
एसएसपी ने लिया पूरे मामले का संज्ञान
परिवार का रो रो कर बुरा हाल।
रिपोर्ट - यश प्रताप यादव ।
सम्पर्क सूत्र कलाम द ग्रेट न्यूज।
Email - Kalamthegreat9936@gmail.com