लखनऊ-
मड़ियाव में 200 लोग सड़क पर पहुंचे।
एल्डिको एटर्निया टावर में आग लगने से 60 परिवार सड़क पर रुकने को मजबूर ।
दिन में 2 बार शार्ट सर्किट से आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंआ फैला।
सुबह से बिल्डिंग मैनेजमेंट नही पहुंचा।
बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों में रोष।
आग लगने से पूरी बिल्डिंग धुंआ धुंआ हुई। छाया अंधेरा।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।