उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आरक्षी भवन जन सहयोग थाना दुबौलिया के सुधा एकेडमी सबई परसन की छात्रा का सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु 12 वर्षीय इंदु चौधरी की...

आज सुधा एकेडमी सबई परसन की छात्रा का सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय इंदु चौधरी की हुई मृत्यु जिसकी सूचना पाकर जिला अध्यक्ष बड़े भाई श्री महेंद्र नाथ यादव जी तत्काल पहुंचे दुबौलिया थाने पर पीड़ित पक्ष के परिवार वालों को संभावना देते हुए सांत्वना देते हुए !!!


एक नेता के बाद ही परिवार का दायित्व निभाते हुए महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि बहुत दुखद की बात है फिर भी मन को शांति रखते हो भगवान से प्रार्थना करें कि बच्चे की आत्मा को शांति मिले।


 



आरक्षी भवन जन सहयोग थाना दुबौलिया सड़क दुर्घटना में 12 वर्ष हिंदू को सांत्वना देने के लिए श्री राजाराम यादव भी पहुंचे।



और परिवार को हिम्मत और आश्वासन देते हुए कहा भगवान उसकी आत्मा को शांति दे , गांव के बहुत से लोग वहां मौजूद रहे परिवार को तड़पता हुआ रोहतक लगता हुआ देखकर सबके करते हैं और आंखें नम हो गई। होनहार बच्चे के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए सभी ने परिवार को सांत्वना  दिया।


मीडिया प्रभारी जय यादव।


संपर्क सूत्र - कलाम द ग्रेट न्यूज़.


Email- Kalamthegreat9936@gmail.com