बस्ती उत्तर प्रदेश सम्मानित पुलिस अधीक्षक
यूपी मे एक बार फिर बस्ती पुलिस का बढा सम्मान
उत्कृष्ट विवेचना प्रथम पुरस्कार -2019 यूपी
यूपी पुलिस मे 2019 वर्ष का उत्कृष्ट विवेचना प्रथम पुरस्कार जितने वाले प्रभारी निरीक्षक नगर संजय नाथ तिवारी को आज 26 जनवरी के पवित्र पावन पर्व पर डीजीपी मुख्यालय पर सम्मानित किया गया
डीजीपी उतर प्रदेश द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया
इसमें सम्मानित राशि 50 हजार मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उतर प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया
स्पेक्टर सजयनाथ तिवारी द्वारा जौनपुर मे तैनाती के दौरान किये गये सूक्ष्मता से साक्ष्य संकलन के कारण आरोपियों को आजीवन कारावास हुआ था
इनकी लगन व कर्मठता को देखते हुये आज इस पावन पर्व मे सम्मानित किया गया
रिपोर्ट- दिलीप पांडेय बस्ती यूपी
मो0-9415906017