रामपुर
रामपुर ए डी जे 6 की कोर्ट में पेशी के लिए सीतापुर जिला जेल से आजम खान और उनकी पत्नी डॉ तकदीर फातमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को लाया जा रहा है जिसके चलते रामपुर जिला न्यायालय परिसर में बेहद कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं केवल वकीलों को ही अदालत परिसर में जाने की इजाजत है और वही बात कारी जिनकी 8 तारीख है वही अपने वकील के साथ अदालत के अंदर जा सकते हैं इसके अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था में डॉग स्क्वायड से जांच भी कराई है कोर्ट परिसर का चप्पा चप्पा छान आ गया और हर व्यक्ति पर निगाह बनाई जा रही है बड़ी तादाद में पुलिस कोर्ट परिसर में मौजूद है
आजम खां की पेशी आज , रामपुर जिला न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए.