अयोध्या।
कार चोरी करते हुए रंगे हाथ चोर गिरफ्तार। 112 पीआरवी ने किया गिरफ्तार। रात 1:30 बजे चोर कर रहा था कार की चोरी। कार मालिक ने बालकनी से देखने के बाद 112 को किया फोन। मौके पर पहुंची 112 पीआरवी ने दौड़ाकर कार समेत पकड़ा चोर को।कोतवाली नगर के नवीन मंडी के पास का मामला।थाना कैंट के सआदतगंज का रहने वाला है चोर।
अयोध्या के कोतवाली नगर के नवीन मंडी के पास का मामला , कार चोरी करते हुए चोर रंगे हाथ गिरफ्तार.