*कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर कर ली खुदकुशी*
गोरखपुर में एक दवा कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
शहर के इस्माइपुर में रहने वाले सईद अहमद (उम्र करीब 50 वर्ष) ने गुरुवार की देर रात अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले दौड़कर उनके पास पहुंचे। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घरवालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली से पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव और लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि कारोबारी सईद आर्थिक तंगी की वजह से पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे। वह डिप्रेशन के शिकार हो गए थे।