*बरामद/कुशीनगर*
*👉अवैध गाजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश*
*👉तीन किलो 960 ग्राम अवैध गाजा वअवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*👉कुबेरस्थान पुलिस की कामयाबी*
जनपद में अबैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण कायम करने के लिये *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज शुक्रवार को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम को कामयाबी हाथ आयी है।*
मिली जानकारी के अनुसार *थानाध्यक्ष कुबेरस्थान महेंद्र चतुर्वेदी अपने कार्यालय में आवश्यक कार्य मे लगे थे की जरिये मुखबीर सूचना आयी* कि दो ब्यक्ति सेमरा हर्दो आरा मशीन के पास संदिग्ध हालत में खड़े है, जिनके पास झोला में कुछ समान है, जो संदिग्ध लग रहा है, अगर जल्दी हो तो पकड़े जा सकते है। कुबेरस्थान पुलिस टीम ने सूचना पर विश्वास कर बताए गये स्थान से दो अभियुक्त राजकुमार कुशवाहा पुत्र नगीना कुशवाहा साकिनदेवीपुर रगडगंज थाना धनहा जनपद प0 चम्पारण (बिहार) को एक किलो 625 ग्राम गाजा व एक अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस 12 बोर, लालबहादुर चौधरी उर्फ बादल पुत्र नथुनी चौधरी साकिन दहवा थाना धनहा जनपद प0 चम्पारण (बिहार) को दो किलो 10 ग्राम गाजा व एक अदद चाकू के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश: मु0अ0सं0 17/2020, धारा 8/20 NDPS ACT, मु0अ0सं0 18/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 19/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।