लखनऊ
तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला।
रिवाल्वर से कई राउंड फायरिंग करने वाला राम मिलन गिरफ्तार।
बार बाला के साथ मंच पर मौजूद दूसरा साथी अनिल यादव भी गिरफ्तार।
120बी, 337ipc, 286ipc और आर्म्स एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज की गिरफ्तारी।
बीती 20 फरवरी को जबरौली गांव में विपिन यादव के तिलक समारोह में दबंगो ने की थी हर्ष फायरिंग।
गिरफ्तार राम मिलन एयर इंडिगो का है इम्प्लॉई।
मोहनलालगंज पुलिस ने की कार्यवाही।
कलाम द ग्रेट न्यू से रिपोर्ट यश प्रताप यादव।