मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा पर पानी फेर रहे हैं उन्हीं के मंत्री
विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में चल रहा है अवैध होटल
बेसमेंट में चलता है शादी पार्टी का कार्यक्रम
पार्किंग स्थल पर पार्टी चलने के कारण रोड पर लगता है लंबा जाम
मानक के विपरीत बना है होटल डि कोर्बिज़
पहले भी नाका क्षेत्र के होटल में हो चुकी है बड़ी दुर्घटना
विभूति खंड TC/58 बेब मॉल के पीछे बना है होटल डी कोर्बिज़
सूत्रों की मानें तो मंत्री गिरीश यादव के संरक्षण मैं चल रहा है होटल डी -कोर्बिज़
मंत्री गिरीश यादव के दबाव में काम कर रहे हैं अधिशासी अभियंता के के बंसला ।
4 महीने पहले कटा है नोटिस नोटिस पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही।
मंत्री गिरीश यादव के हस्तक्षेप के बाद रुका अवैध होटल डी-कोर्बिज कार्यवाही।
कभी भी होटल में घट सकती है बड़ी दुर्घटना।
आग लगने की हालात में बचने की होटल में नही है कोई सुविधा
चारों तरफ अवैध निर्माण कर बनाया होटल।