ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर आज़म खां की बहू पहली बार आईं कैमरे के सामने, सीतापुर जेल में आज़म खां से मिलकर बोली उन्हें फसाया गया है। मेरे वालिद पूरी रात सो न सके मच्छर बहुत है जेल में,,, मेरी वालिदा की बहुत तबियत खराब है कुछ दिन पहले ही ओपरेशन हुआ है ,,,मुझे उम्मीद है इंशा कोर्ट का फैसला हमारे हक में होगा।
झूठे मुकदमे लगाये गए है बदल लिया जा रहा है सरकार द्वारा,,