योगी सरकार में गुंडा राज , पत्रकार को खुली धमकी , पत्रकार का परिवार दहशत में..

योगी सरकार में गुंडा राज पत्रकार को खुली धमकी


योगी सरकार प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सभी जिले के अधिकारी को सख्त हिदायत दे रही है जिसे अधिकारी सख्ती से निभा भी रहे है लेकिन  देवरिया जनपद में योगी सरकार की सख्त नियम कानून पर अंगुलिया उठाने को मजबूर कर रहे कुछ अराजक तत्व जिससे सरकार की छवि धूमिल हो आपको बता दे कि नगरपालिका देवरिया में कूड़े का ढेर लगा एक मुहल्ले की खबर  संवाददाता ने चला दी जिसे देख एक दबांग व्यक्ति ने संवाददाता को गाली और अशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा 
जिससे संवाददाता का पूरा परिवार दहसत में रहा