लखनऊ
यूपी बोर्ड के 432578 परीक्षार्थियों ने अबतक छोड़ी परीक्षा।
आज हाई स्कूल के 159 और इंटरमीडिएट के 2968 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा।
आज हाईस्कूल का 1 छात्र और इंटरमीडिएट के 16 छात्र छात्राएं नकल करते पकड़े गए।
यूपी बोर्ड परीक्षा में अब तक 239 छात्र-छात्राएं अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए।
अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर दो प्रधानाचार्य समेत अब तक 112 लोगों पर केस दर्ज।