*परसरामपुर में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज*
प्रिंस त्रिपाठी परसरामपुर बस्ती
जनपद के ब्लॉक परसरामपुर अन्तर्गत कडसरा में कोराना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। सीएमओ डॉ त्रिपाठी के निर्देश पर मरीज को बस्ती जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। बुद्धवार को कोरोना वायरस का बस्ती जनपद में संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया ,तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसरामपुर के चिकित्सा अधीक्षक ,विश्व स्वास्थ्य संगठन अधिकारी ,एंव जिले की की मेडिकल टीम कोरोना का सैंपल लेने मरीज के घर पहुंचे
महिला ने मेडिकल अफसर से खांसी और गले में दर्द की बात कही। जिसकी सूचना मेडिकल अफसर विश्व स्वास्थ्य संगठन से संदिग्ध मरीज को लेकर चर्चा की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने संदिग्ध मरीज को आइसोलेट करने की सलाह दी। जिसके बाद बुद्धवार को मरीज का सैंपल लिया गया। सैंपल को बस्ती जिला अस्पताल में भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट अगले 24 से 36 घंटे में आएगी। फिलहाल मरीज को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया।
इस दौरान डॉ अय्यूब खान ,एसटीएस अशोक कुमार ,एल टी श्रीकांत ,ई एम ई आशीष साहू मौजूद रहे ।
कलाम द ग्रेट न्यूज से
रिपोर्ट - वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दूबे .