दिल्ली के साइन बाग इलाके में धमाका , विस्फोटक फेंकने वाले शख्स की तलाश दिल्ली पुलिस..


दिल्ली के साइन बाग इलाके में धमाका शाहीन बाग धरना स्थल पर धमाका बैरिकेड के पास विस्फोट देखने की खबर शाहीन बाग के धरने के आसपास अफरा-तफरीएक शख्स ने विस्फोटक फेंका है दिल्ली के साइन बाग में बहुत बड़ी खबर। सक्स के हाथ में विस्फोटक बोतल , ऐसी खबर आई है कि पेट्रोल भरा बोतल फेंका गया लेकिन अभी तक किसी जान की खतरा नहीं। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश।