गोरखपुर में लाॅकडाउन के दौरान जऩसामान्य की सुविधा हेतु मंडल स्तर पर बनाया गया कंट्रोल रूम

गोरखपुर । मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने बताया है कि कोविड-19 के द्वारा निर्देशित लाकडाउन की स्थिति में जन सामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मण्डल के जनपदवार मे बनाये गये कन्ट्रोल रूम गोरखपुर एडीएम सिटी राजेश कुमार श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 9454416211, 9454403527,9532797104, 9454416252, 9532041882, 9532824859 तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 0551-2205145, 2201796, 2202205, 2204196, 8765592506, 8765134842 देवरिया सीआरओ अमृत लाल बिन्द मोबाइल नम्बर 9454416281,8004332511 तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05568-222505, 220926/222261, महराजगंज एसडीएम अविनाश कुमार पाठक मोबाइल नम्बर 9005874545, 941566478 तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05523-222162 तथा  कुशीनगर विन्ध्यवासिनी राय एडीएम  मोबाइल नम्बर 9454417616, 9140870822, 9415660975 तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05564-240228, 9984943395, 9044943395 पर सम्पर्क स्थापित करने हेतु अपील की जाती है।


  *जिला प्रशासन को सहयोग करने वाले संस्थाओं के लिये जनपदवार बनाये गये नोडल अधिकारी*


इसी प्रकार यदि कोई स्वयंसेवी संस्था, धार्मिक संस्था, गणमान्य नागरिक, प्रतिष्ठित व्यवसायी इत्यादि जिला प्रशासन को किसी भी प्रकार का सहयोग  प्रदान करना चाहते है तो इसके लिए मण्डल के जनपदवार बनाये गये नोडल अधिकारी गोरखपुर वीसी जीडीए अनुज कुमार सिंह मोबाइल नम्बर 9415210451 एवं सीईओ गीड़ा संजीव रंजन मोबाइल नम्बर 7054371028,देवरिया सीडीओ शिवसरणप्पा एन0जी0 मोबाइल नम्बर 9454416278, महराजगंज एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल मोबाइल नम्बर 9454477617, 9935067611 एवं पी0डी0 डीआरडीए राजकरन पाल 9454464921 तथा कुशीनगर ज्वाईन्ट मजिस्टेट कसया अभिषेक सिंह मोबाइल नम्बर 9454416284 तथा 7011801974 पर नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ही कार्यवाही की जायेगी।