जागरूकता - सतर्कता के साथ प्रशासन का सहयोग करने से ही मिलेगी मुक्ति कोरोना के आतंक से ( लेखिका मीनाक्षी निगम ) विचार...


लखनऊ संपुर्ण विश्व को आतंकित करने वाले "कोरोना" वायरस के भारत में भी लक्षण दिख चुके हैं, जहां समुचे विश्व के अनेक विक्सित राष्ट्र इस महामारी की विभीषिका से डगमगा रहे हैं, वहीं हमारे सामने अभी विकल्प खुले हैं, और हम अपनी सूझबूझ,से सतर्कता, एवं जागरूकता, के साथ सभी प्रकार के विरोधाभास को भुला कर एकजुट होकर सरकार के निर्देशों का पालन करें तो इस कोरोना नामक आतंक को समाप्त कर सकते हैं ।
उक्त विचार शनीवार को कोबिट-19 कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत वायोवृद्ध पत्रकार, प्रख़्यात समाजसेवी, पुर्व सभासद, तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के लखनऊ मंडल सरंक्षक श्रीमती मिनाक्षी निगम ने व्यक्त किया ।
जनता कर्फ़्यू की पूर्व संध्या पर अमीनाबाद क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकारों, एवं बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाया तथा घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया तथा प्रशासन को सहयोग करने की अपील की ।
श्रीमती मिनाक्षी निगम ने सरकार तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं स्वंय सेवी संस्थाओं से अपील की कि राजधानी में लाखों की संख्या में विभिन्न जिलों,एवं प्रदेशों के मज़दूरी पेशा लोग भी बसे हैं, पिछले काफी समय से छाई मंदी ने इनको पहले ही तोड़कर रख दी है, तथा कोरोना के क़हर ने इनके सामने भुखमरी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, अतः सरकार, स्वंयसेवी संगठन, तथा सामाजिक कार्यकर्ता ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आए ।