जहां लखनऊ सहित बस्ती , गोरखपुर, कानपुर, नोएडा जैसी सड़कों पर ही सूनापन वहीं शाम को लोगों ने अपने घरों से निकलकर शंख, ताली, बजाकर और घंटियां बजाकर देश के प्रति आभार जताया..

जहां लखनऊ , कानपुर, दिल्ली,नोएडा, बस्ती ,


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटरा बस्ती इस लड़के रही सोनी.



फैजाबाद संत कबीर नगर गोरखपुर कई शहरों में सोनी रही सड़कें वहीं पर शाम होते होते सभी ने अपने घरों से निकलकर एक सुर में होकर थाली बजाकर ताली बजाकर शंख बजाकर डमरु बजा कर घंटी बजाकर लोगों ने आभार व्यक्त किया मोदी के इस लड़ाई में सलाम उस देश की जनता को जो एकजुट होकर अपने की परवाह न करते हुए करुणा से लड़ने की क्षमता रखा और अपने अपने घरों में ढोल ताशे बजाकर आभार व्यक्त किया।



लोगों ने खाली ताली बजाकर आभार व्यक्त किया यह धन्यवाद का नाथ है मोदी लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत करना है मोदी देश ने एक महान मन होकर धन्यवाद किया मोदी देशवासियों का बहुत-बहुत आभार मोदी लंबी लड़ाई के लिए खुद को बंधनों में बांट लो मोदी लोगों ने थाली ताली बजाकर आभार जताया