लाॅकडाउन में 30 वर्षीय लावारिश का दाहसंस्कार
"कोरॉना से डरना नहीं लड़ना है"
यह तीस वर्षीय का अज्ञात नव युवक का शव है लखनऊ के श्री राम टावर के पास पेड़ काट रहा था पेड़ से गिरने के कारण इसको सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया इलाज के बाद की डेथ हो गई थी चूंकि इसके परिवार का पता नहीं चला था इसलिए इस लावारिश की बॉडी 72 घंटे तक सुरक्षित रखना जरूरी था आज इसकी बॉडी पोस्मार्टम हाउस केजीएमयू हॉस्पिटल से लाकर भैसlकुंड स्तिथ एलेट्रिक दाह संस्कार किया गया इस महीने की चौथी लावारिश के दाह संस्कार की सेवा प्रभु हनुमान ने एक दिव्य कोशिश को सौंपी। जहां लोग
कोरोना से डर कर घर में बैठना पड़ रहा है हमें रोज लाॅकडाउन में ही कोई ना कोई सेवाएं प्रदान कर रहे हैं हम खुशनसीब है की लावारिश हेतु अद्भुत सेवा हेतु हमें चुना है किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क करें एक दिव्य कोशिश प्रेसिडेंट दीपक महाजन 9450111567 चेयरपर्सन वर्षा वर्मा 8318193805