जिन लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) मज़ाक़ लग रहा है,वो इस तस्वीर को बार - बार गौर से देखें और सीख लें..
इटली के प्रधानमंत्री Giuseppe Conte अपने देश में मरती हुई जनता को देखकर रो पड़े।एक देश का प्रधानमंत्री पॉवर में होने के बावजूद अपनी मरती हुई जनता को देखकर कुछ नहीं कर पा रहा...ये है इंसान की बेबसी..!
ये है इंसान की मज़बूरी..😢
ये दुःख और बेबसी से बहने वाले आँसू हैं,इनकी आँखों में देखिये, उनका दर्द और लाचारी देखिये,उनकी बेबसी देखिये...
इन हालातों से सबक़ हासिल कीजिये,ठहाके उड़ाना बन्द कीजिये । पहले तैयारी कीजिये , इसे हराने की ; फिर आराम से मज़ाक़ भी उड़ा लेना,अपने और अपनों की हिफाज़त कीजिये।
इससे पहले कि आपके पास पछतावा और बेबसी के अलावा कुछ ना बचे।
मैंने एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाया..जहाँ तक पोस्ट जायेगी,मैं उन लोगो से कहना चाहूँगा कि अब आप लोगों की बारी है।
#घर_रहें_सतर्क_रहें।
जिन लोगों को कोरोना वायरस ( कोविड 19) मजाक लग रहा है , इस तस्वीर को बार-बार देखें , एक देश का प्रधानमंत्री पावरफुल होने के बाद भी अपनी जानता कि हिफाजत के लिए रो रहा है ..