कुशीनगर जिला अस्पताल में कल भर्ती किए गए सस्पेक्टेड कोरोना वायरस ग्रसित मरीज का टेस्ट नेगेटिव..

कुशीनगर 


जिला अस्पताल में कल भर्ती किए गए सस्पेक्टेड कोरोना वायरस ग्रसित मरीज का टेस्ट निगेटिव आया


जिले में अभी तक पाँच संदिग्ध कोरोना वायरस पीड़ितों की हो चुकी है जाँच, किसी मे इस खतरनाक बीमारी के लक्षण नही मिले


विदेश से आने वाले जिले के नागरिकों की सूचना भारत सरकार द्वारा पहुँच रही है जिले में, सभी की जाँच के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह है तैयार


जिला अस्पताल के स्पेशल आइसुलेशन वार्ड में 14 दिन की निगरानी में रखे जाएँगे विदेश से लौटने वाले लोग