लखनऊ कोरोना मामला शासन पीसी अपडेट , एसीएस होम अवनीश अवस्थी का बयान, प्रदेश में अब तक 22 केस मिले एशिया एसएस.

लखनऊ- कोरोना मामला शासन पीसी ( PC) अपडेट- 


ऐसीएस(ACS) होम अवनीश अवस्थी का बयान- 


प्रदेश में अबतक 22 केस मिले-एशिया ऐसीएस (ACS )


11 लोग स्वस्थ होकर घर गये-ऐसीएस (ACS )


8 लैब काम कर रहीं हैं-एसीएस ( ACS )


प्रमुख सचिव ग्राम विकास ने विधायक निधि संशोधन सम्बन्धी आदेश  जारी किये, विधायकों के दिये गये धन का अब सदुपयोग हो एसीएस( ACS)


18570 राशन वैन काम कर रहीं हैं-एसीएस (ACS )


एक लाख फूड पैकेट बांटे जा रहें हैं,सात लाख लीटर दूध का वितरण किया गया- एसीएस (ACS )


गरीबों तक भोजन पहुँचाया जायेगा-एसीएस (ACS )


पब्लिक एड्रेस सिस्टम सरकारी वाहनों पर लागू किया जा रहा है- एसीएस(  ACS )


सराहनीय आदेश- 


सीएम (CM) नेआदेश दिया है कि,पैदल आ रहें मजदूरों का बॉर्डर के जिले के अधिकारी ध्यान रखेंगे,भोजन करायेंगे -एसीएस( ACS) 


कालाबाज़ारी पर सीएम ( CM) सख्त, डीएम ( DM), कमिश्नर तुरंत कार्यवाही करें - एसीएस (ACS )


सफाईकर्मी,बिजली कर्मी,पुलिसकर्मियों के व अन्य सहयोगी विभागों का सीएम ( CM) ने आभार जताया-एसीएस( ACS )


जनता घर में रहें,सुरक्षित रहे-एसीएस ( ACS )


CM हेल्पलाइन से नम्बर से ग्राम प्रधानों से सम्पर्क किया जा रहा है-एसीएस ( ACS )


लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हजारों गाड़ियों का चालान किया गया-एसीएस 


कोरोना वैरियर्स की पूरी सेना काम कर रही है,जिसमें मीडिया का भी सहयोग मिल रहा है-एसीएस ( ACS )


डीएमएस -एसपीएस (DMs-SPs) को आदेश जारी किया गया है,जॉइंट पेट्रोलिंग करें-एसीएस( ACS )


पीएस फा (PS)इनांस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, गेहूं की फसल और आलू की फसल का आंकलन करेंगे-एसीएस (ACS )


मीडिया का आभार ,सूचनाएँ देते एसरहें-एसीएस( ACS)


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image