लखनऊ से 12 आईपीएस अफसरों के तबादले , इन जिलों में हुई इनकी पोस्टिंग.

*बड़ी ख़बर*


लखनऊ - 12 आईपीएस अफसरों के तबादले


विश्वजीत महापात्रा DG विशेष जांच 


सुनील कुमार गुप्ता को ADG टेलीकॉम 


रवि जोसेफ को जीएसओ DGP बने


 ज्योति नारायण IG कानून-व्यवस्था बनाया गया


एन रविंद्र को DG प्रोविजनिंग एवं बजट बनाया गया।


विजय प्रकाश IG फायर सर्विस उत्तर प्रदेश बनाए गया ।


धर्मवीर को IG होमगार्ड लखनऊ बनाया गया ।


शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर बनाया गया ।


संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज बनाया गया 


मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ  बनाया गया ।


सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ बनाया गया।