लखनऊ सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने उच्चाधिकारियों के पास टीवी रिपोर्टर एंड मीडिया कैमरामैन की सूची सौंपने की तैयारी, वायरस के चलते संकट के दौर में..

बिग ब्रेकिंग 


 



लखनऊ । सूत्रो के हवाले से बड़ी ख़बर । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने उच्चाधिकारियो के पास  टीवी रिपोर्टर , प्रिंट मीडिया , कैमरामैनो की सूची सौपने की करी तैयारी । कोरोना वायरस के चलते संकट के दौर मे एक्टिव पत्रकारो को भी राहत दिलाए जाने की तैयारी । पत्रकारो को प्रोत्साहित करने को लेकर सूची मे आ सकता है पत्रकारो का नाम । वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बजट पास करने वाली लिस्ट मे छूट गया है मीडिया कर्मियो का  नाम । कोरोना के कहर से उबारने को लेकर स्वास्थ्य विभाग , पुलिस और सफाई कर्मियो के साथ साथ   मीडिया कर्मी भी फील्ड मे रहकर निभा रहे है अहम भूमिका ।