लॉकडाउन से कोरोना का खतरा हो रहा है कम , देश के २१ शहरों की हवा हुई अच्छी.

● *लॉकडाउन से कोरोना का खतरा हो रहा कम* 
● *देश के 21 शहरों की हवा हुई अच्छी*
【 कलाम द ग्रेट न्यूज़ 】
 *नई दिल्ली:* देशव्यापी लॉकडाउन कोरोना वायरस के वार को ही कुंद नहीं कर रहा, बल्कि यह जनता की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ा रहा है। चंद दिनों के ही जन सहयोग से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के ज्यादातर शहरों की हवा साफ हो गई है। पिछले 6 महीने से प्रदूषण का रोना रोने वाले लोग पिछले एक सप्ताह से खुलकर हवा में सांस ले रहे हैं और मानसिक एवं शारीरिक दोनों स्तरों पर खुद को कहीं ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।


*लॉकडाउन से आया हवा के स्तर में सुधार* 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( द्वारा देश के 102 शहरों की वायु गुणवत्ता मापी जाती है।
 मंगलवार की मध्यरात्रि से हुए लॉकडाउन ने दो ही दिनों में वायु प्रदूषण की कमर तोड़ दी है। सुधार का आलम यह है कि 21 शहरों की हवा अच्छी, 64 की संतोषजनक, 14 की सामान्य श्रेणी में आ गई है। मुजफ्फरपुर, कल्याण और गुवाहाटी जैसे तीन शहर ही ऐसे हैं जहां की हवा अभी भी खराब श्रेणी में चल रही है।


*प्रदूषक कण पीएम का स्तर गिरा* 


केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन सफर इंडिया के मुताबिक, वायु प्रदूषण में भी सबसे अधिक कमी नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (नॉक्स) में आई है। पेट्रोल, डीजल सहित अन्य ईंधनों के जलने पर उत्पन्न होने वाला यही प्रदूषक तत्व फेफड़ों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाता है। अब प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 भी 55 से 60 फीसद तक कम हो गया है।


पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रदूषक कण भी कोरोना वायरस जैसे ही होते हैं और आकार में उससे 10 से 50 फीसद तक बड़े रहते हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी पीएम 2.5 जहां 55 फीसद तक वहीं नॉक्स 74 फीसद तक कम हो गया है।


*अच्छी हवा में सांस ले रहे दिल्लीवाले* 
अब यदि दिल्ली एनसीआर की बात करें तो बृहस्पतिवार को यहां की हवा भी अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई। केवल ग्रेटर नोएडा को छोड़ दें तो दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में एयर इंडेक्स एक सौ से नीचे चला गया है। दिल्ली का पीएम 2.5 बृहस्पतिवार को महज 38 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 केवल 66 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।


 *दिल्ली-एनसीआर के शहरों का एयर इंडेक्स* 


दिल्ली- 92
फरीदाबाद- 88
गाजियाबाद- 84
ग्रेटर नोएडा-112
गुरुग्राम- 61
नोएडा- 72
 साफ हुई हवा से लोगों की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ी


गुरफान बेग (परियोजना निदेशक, सफर इंडिया) के मुताबिक, देश के ज्यादातर शहरों की हवा साफ होने से लोगों की यह क्षमता बढ़ रही है। खुलकर सांस लेने से हर उम्र के लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं। निस्संदेह इन हालातों में वे कोरोना के साथ भी मजबूती से लड़ सकेंगे। एक खास बात यह भी कि अगर देशवासी मिलकर वायु प्रदूषण जैसे नासूर को ठीक कर सकते हैं तो कोरोना से जंग में भी जीत निश्चित है।


       कलाम द ग्रेट न्यू से


रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image