महामूर्ख मत बनो मर मर जाओगे कुछ लोग की लापरवाही कुछ लोग की गलत सोच बहुत बड़ी मुश्किल भेजो देगी, घर से बाहर बढ़ने वाला सिर्फ एक कदम आपका सिर्फ एक कदम कोरोना जैसी गंभीर महामारी को अपने घर में ले आ सकती है, बाहर निकलना कुछ दिनों के लिए भूल जाएं घर में रहे - घर में रहे और एक ही काम करें और अपने घर में ही रहें पूरे देश में दिन का लाकडाउन है, प्रधानमंत्री मोदी बार-बार अपील कर रहे हैं लोगों का लॉकडाउन तोड़ने का अंजाम बता रहे हैं, लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है, कुछ लोग मजबूरी में घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए निकले , उनकी मजबूरी को समझा जा सकता है ,लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोग मौज मस्ती के लिए वक्त बना लिए हैं, कोई बाजार घूमने निकला है तो कोई सड़क बाइक लगा रहा है कुछ लोगों के लिए रोजे वक्त तो, कुछ लोग बोरियत दूर करने के लिए अपने घर से निकल रहे हैं, वह भी भूल जाते हैं कि यह बीमारी गंभीर जानलेवा है आगे जान बीमारी पूरे देश को भुगतनी पड़ सकती है,अपने आप को बचा कर रखें संक्रमित होने से बचे हैं वरना आपके परिवार के साथ साथ देश को भी इस संक्रमण से गुजरना पड़ सकता है इसलिए आपसे बार-बार अपील है कि आप अपने घरों में ही रहे मोदी जी आपसे बार-बार अपील कर रहे हैं आप सब इस बात को समझें और अपनी सुरक्षा करें धन्यवाद।
महामूर्ख मत बनो इस संक्रमण से मर जाओगे लापरवाही मत बरसो बार-बार अपील कर रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री जी अपने घरों में रहकर अपनी सुरक्षा स्वयं करें और देश को भी सुरक्षित रखें.