राजधानी लखनऊ में कुछ जागरूक नागरिकों ने स्वयं संभाला मोर्चा उदासीन आचरणों में...


लखनऊ कोरोना आतंक के बीच सरकार और प्रशासन के उदासीन आचरण से खिन्न राजधानी लखनऊ में कुछ जागरूक नागरिकों ने स्वंय मोर्चा संभाला, तथा कहीं अपने स्तर से तो कहीं अपने प्रयासों से नगर निगम के सहयोग से विभिन्न जगहों को सेनेटाइज़ किया ।
मशकगंज वार्ड में *मोहल्ला ख़ेमा दोज़ान में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री आनन्द वर्मा ने स्वंय अपने ख़र्चे से क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से लिक्विड सेनेटाइजर का छिड़काव किया ।*
मशकगंज वार्ड में ही मोहल्ला मशकगंज में *सिविल डिफेंस सेक्टर वार्डेन श्री जव्वाद हुसैन राजू ने अथाह प्रयास कर नगर निगम कर्मी के सहयोग से मोहल्ले में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया ।*
थाना मानक नगर के मेंहदी खेड़ा क्षेत्र में *जानकारी जंक्शन/जे,जे, न्यूज़ के पत्रकार अनूप सिंह ने अथाह प्रयास कर नगर निगम के सहयोग से क्षेत्र को सेनेटाइजर कराया ।*
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से लोगों में भय का माहौल है, किंतु सरकार के निर्देश एवं घोषणाओं का प्रशासन कोई संज्ञान नहीं लेता दिख रहा है ।
ना तो घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ना ही संकरी गलियों वाले इलाकों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, ना ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की कोई व्यवस्था ना होने से आम जनता में गहरा असंतोष है ।