रविवार को मुंबई से लौट रही ट्रेन से उतरते यात्रियों को बस्ती स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग टीम जांच में लग गई 29 लोग बुखार से पीड़ित...

मुम्बई से रविवार को बस्ती पहुंचे यात्रियों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। जांच में 29 लोग बुखार से पीड़ित मिले। इनमें सर्वाधिक 20 सिद्धार्थनगर, तीन संतकबीरनगर, एक महाराजगंज व चार लोग बस्ती जिले के हैं। इनकी सूची तैयार कराई गई। संबंधित जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की मॉनिटरिंग करेगी।


आईडीएसपी के नोडल एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि सुबह के समय मुम्बई से आने वाली तीन ट्रेनों से बस्ती उतरने वाले यात्रियों की जांच की गई। कुल 29 लोगों को बुखार की शिकायत थी। उनका नाम व पता मोबाइल नंबर सहित नोट किया गया है। दूसरे जनपद के लोगों की सूची संबंधित जिले के सीएमओ कार्यालय को भेजी जा रही है। वहां की टीम उनकी मॉनिटरिंग करेगी।


रेलवे स्टेशन पर 10 हजार यात्रियों की हुई थर्मल चेकिंग




रेलवे स्टेशन बस्ती पर रविवार को आधा दर्जन ट्रेनों से दिल्ली, मुम्बई, गुजरात सहित विभिन्न शहरों से पहुंचे करीब दस हजार लोगों की थर्मल चेकिंग की गई। सुबह के समय दिल्ली से वैशाली और गोरखधाम और वैशाली से आए तकरीबन 1000, कुशीनगर, मुम्बई स्पेशल और एलटीटी से आए करीब 8000 और आम्रपाली समेत अन्य ट्रेनों से आए 1000 यात्रियों की थर्मल चेकिंग स्टेशन के निकासी गेट पर की गई। जांच के दौरान तेज बुखार से पीड़ित सिद्धार्थनगर के 19, बस्ती के 05, संतकबीरनगर के 03 और महराजगंज के 01 यात्री का विवरण दर्ज करते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी गई। संबंधित जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को पीड़ित यात्रियों का नाम-पता और मोबाइल नंबर भेज दिया गया है। ताकि कोई दिक्कत हो तो तत्काल उन्हें ट्रेस किया जा सके।



प्रशासनिक अधिकारी व एसीएमओ में हुई नोकझोंक




रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बुखार मापने वाले थर्मोमीटर को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के बीच नोंकझोंक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां जो इंफ्रारेड थर्मोमीटर लगा था, उसमें या तो तापमान बता रहा था, या हाई या लो बता रहा था। एक प्रशासनिक अधिकारी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि थर्मोमीटर में तापमान नहीं बता रहा है। इसके बाद थर्मोमीटर के खराब होने को लेकर हल्ला होने लगा। मौके पर मौजूद एक एसीएमओ ने इस बात पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि चिकित्सक हम हैं, हमें हमारा काम करने दीजिए। अन्य के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।






 







      कलाम द ग्रेट न्यू से


रिपोर्ट - वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image