समाजवादी के मुखिया माननीय मुलायम सिंह यादव की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी ने समाज में उन गरीबों और जरूरतमंदों को जरूरी सामान दिया।
समाज सेविका श्रीमती अपर्णा यादव जी ने लॉक डाउन के समय जरूरत मंदो को लंच पैकेट, साबुन,और मास्क दिए जो कि बहुत ही सराहनीय है समाज को ऐसे ही कर्तव्य निष्ट समाज सेवी की जरूरत है।
अगर इसी तरीके से हर्ष समाजसेवी अपनी निष्ठा या कर्म दायित्व को समझ ले मानो तो देश की जनता ना तो भूखी रहेगी और ना ही भूखा सोएगी इसी बीच लॉक डाउन में एक सराहनीय काम कर रही समाज सेविका अपर्णा यादव।