उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना वायरस को लेकर बस्ती जिला के कोचिंग सेंटर चला रहे स्वामित्व को जिलाधिकारी ने बंद रखने के आदेश जारी किए..


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में केबीडी 19 को लेकर उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग 5 के अधिसूचना संख्या 548/ पांच 5 , 2020 के प्रस्तर 12 (बारह ) मैं प्रदत्त शक्ति एवं व्यवस्था के क्रम में सभी तत्सम्बन्धी परिसर स्वामियों ,संचालकों अथवा प्रबंधकों को आदेशित किया जाता है कि जनपद बस्ती के समस्त कोचिंग संस्थान दिनांक 2 अप्रैल 2020 तक के लिए बंद किया जाता है। का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा । आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर 15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भारतीय दंड सहित की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय होगा।


                   आशुतोष निरंजन   जिला अधिकारी बस्ती।


       कार्यालय जिलाधिकारी बस्ती।


संख्या 3411/न्याय सहायक


तकलीफ-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।



  • पुलिस अधीक्षक बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी बस्ती। जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती प्रोग्राम समस्त उप जिला मनीष टेस्ट प्रोग्राम ओएसडी जिला अधिकारी बस्ती