उत्तर प्रदेश में कोई गरीब परेशान ना हो पाएगा, ना ही भूखा सोने पाएगा, समाजवादी पार्टी के नेता लखीमपुर में वितरण किए लंच बॉक्स.


उत्तर प्रदेश में कोई गरीब परेशान होने नही पाऐगा
उत्तर प्रदेश में कोई गरीब भूखा सोने नही पाऐगा


राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आदरणीय अखिलेश यादव जी के आवाहन पर 


सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ये बात गांठ बांधी है कि सबके अपने गली/मोहल्ले/ क्षेत्र‌ में किसी को भूख़ा सोने और परेशान होने नही देंगें


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के इसी आदेश को धारातल् पर उतारते हुऐ


आकाश लाला ( नेता समाजवादी पार्टी लखीमपुर) गोला नगर में मोहमदी रोड,खुटार रोड अस्पताल गन्ना लाइन , ममरी ,बस स्टेंड व आस पास जरूरतमंद मजदूर असहाय ग़रीब निराश्रित वर्ग के लोगों को भर पेट भोजन देने का काम कर रहे है 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी एवं उनका ऐक-ऐक कार्यकर्ता प्रदेश की जनता की सेवा में तन,मन,धन से समर्पित है और सदैव रहेगा!


उत्तर‌ प्रदेश के इस अत्यंत कठिन समय में
मुझे खुदके अखिलेश‌ जी का सिपाही और समाजवादी होने पर बहुत गर्व है!