उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से लाॅकडाउन में फंसे लोगों के लिए सरकार ने जारी के नंबर,112 कॉल और व्हाट्सएप नंबर पर सूचित करें.

*


लखनऊ से अपडेट*
*करोना_वायरस के लॉकडाऊन में फसे लोग*
112 पर *कॉल* कर बताएं 
*whatsapp* (7570000100) *पर करें*
नाम- फोन- कहाँ फंसे हैं- कहाँ से आ रहे हैं- *कहाँ जाना है*
उत्तर प्रदेश *सरकार* आपकी हर *संभव मदद करेगी*
*असीम अरुण, ADG 112*


अब उन गरीब और फंसे हुए देश के अलग-अलग शहरों पर रहने वाले गरीबों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं उनकी आवश्यकता पूरा करने के लिए और उनकी बातों को समझने के लिए और कहां फंसे हैं कहां आना है कहां जाना है इसके बाद बारे में उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद के लिए जारी किए 112 नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जिससे जिससे फंसे लोग अपनी सूचना देकर मदद ले सकते हैं सरकार की सप्लाई नंबर से अब उन फंसे हुए यात्रियों को या फंसे हुए बंधुओं को कोई भी हानि नहीं हो सकती उन्हें जल से सहायता प्रदान करने की कोशिश किया जाएगा।


          कलाम द ग्रेट न्यूज़।


       रिपोर्ट- वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे.