उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा , कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हमें डॉक्टरों की सलाह एवं चेतावनी माननी चाहिए और कोरोना के भार्या को गंभीरता से लेनी चाहिए..


समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ 
प्रकाशन/प्रसारण हेतु दिनांकः 23.03.2020 
     समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए आज हमें दुनिया के अनुभवी विशेषज्ञों और डाक्टरों की सलाह व चेतावनी माननी ही चाहिए। जिन देशों ने लापरवाही की है उनकी गलतियों से भी सीखना चाहिए और जिन्होंने इस पर नियंत्रण किया है उनसे भी।
     कोरोना के कारण जनता में व्याप्त असमंजस और आशंका दूर करने के लिए सरकार को तुरंत एक स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वह कोराना की रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग और आइसोलेशन के निर्देशों का स्वयं भी पालन कर रही है और जनता को भी जागरूक कर रही है तथा उसके अनुसार इंतजाम भी कर रही है।
     देश के कारोबारियों, वेतनभोगियों और चार्टर्ड अकाउण्टेंटों पर कोरोना के अलावा वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह का भी दबाव है। सरकार को तत्काल बिना किसी अतिरिक्त दण्ड व शुल्क के कर व रिटर्न सम्बंधी अतिरिक्त समय व नियमों में ढील की घोषणा करनी चाहिए और करदाताओं को सरकारी भय से मुक्त करना चाहिए।
     कोराना की भयावहता को गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और चुस्तदुरूस्त बनाने की जरूरत है। टेस्टिंग किट ज्यादा मात्रा में उपलब्ध कराना चाहिए। यदि जनहित में प्रतिबंध लम्बे समय तक लगते हैं तो राज्य सरकार को खाद्य पदार्थ, सब्जियां, दूध, दवाओं की आपूर्ति की फूलप्रूफ व्यवस्था करने की भी तैयारी कर लेनी चाहिए।
     रोजाना कमाने-खाने वाले परिवारों और अल्प आय वर्ग के लोगों की तकलीफों को सामाजिक स्तर पर भी परस्पर बांटने और मदद का काम स्वेच्छया अथवा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा होना चाहिए। राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ाए। समाजवादी सरकार में जो अस्पताल और मेडिकल कालेज बने हैं उन्हें बिना रागद्वेष के ज्यादा से ज्यादा मदद देने में संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए। संकट की इस बेला में उन तमाम लोगों का जो रातदिन सेवा में लगे हैं उन सभी का आभार और धन्यवाद।
                      


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image