बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली 5:40 पर उखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में हुई रवाना.

कोरोनावायरस के चलते बाबा की पंचमुखी डोली को गाड़ी के माध्यम से ले जाया गया गौरीकुंड।


आज बाबा की डोली रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी गौरीकुंड। कल गौरीकुंड से भीमबली पहुंचेगी बाबा की डोली, इससे पहले 1997 मैं बाबा की डोली को गाड़ी से ले गए थे केदारनाथ। भक्ति भक्ति का सहारा और विश्वास कभी खोने नहीं देगा भक्तों को पूर्ण विश्वास है कि बाबा इस महामारी में अपनी रथयात्रा सफल और सहज रूप से पूर्ण करेंगे। बाबा की पंचमुखी डोली लेकर भक्त रवाना।