बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में 26 साल का युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बस्ती जिले के नगर थाना के विरउपुर गांव के संजय नामक 26 साल के युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, उसके पीछे घर में उसकी बीवी और दो बच्चे हैं, मृतक पिछले 1 माह से बीमार चल रहा था, पैसे की तंगी भी थी घर के मुसीबतों से सुलझता हुआ व्यक्ति आखिर कब तक लड़ता थाने के लाले की वजह से या आखिर क्या वजह हो सकती है इस वजह से यह व्यक्ति अपने प्राण को फांसी में लटकाकर गवा दी। मृतक के परिवार वाले इस दुखद पतियों में अपने आप को और बच्चों को हाथी कैसे संभालेंगे जहां लगदा उन देश में चल रहा है वही इस के घर में पैसे की तंगी चलने के कारण परिवार का पालन पोषण थी दुर्लभ है। सरकार को इस परिस्थिति में इसके परिवार वालों को गौर करना चाहिए।


       कलाम द ग्रेट न्यू से वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।