बीजेपी विधायक ने लिखा पत्र, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले ' मोहम्मद अकरम,' पर कारवाही के लिए डीएम आशुतोष निरंजन को पत्र


बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिले को लाकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या अधिक मिलने के कारण जनपद के तीन स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इसके बावजूद अपने को समाजसेवी कहने वाले मो0 अकरम के द्वारा समाजसेवा के नाम पर लॉकडाउन का उल्लघन करते हुए जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियॉ उड़ाई जा रही है। जहॉ कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे वहीं कवारंटाइम पीरियड में रहने के बावजूद नियमों को धता बताकर वाहर निकलने वाले मो0 अकरम पर कार्यवाही के लिए रूधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।




बेगम खैर गर्ल्स इन्टर कालेज के प्रबंधक और खैर ट्रस्ट 38 के मुतव्लली मो0 अकरम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी बल्ली पट्टी थाना कोतवाली को होम कवारंटाइन के दौरान घर से बाहर घूमना और समाजसेवा के नाम पर मॉस्क सेनेटाइजर बॉटना मॅहगा पड़ने वाला है। मुम्बई से मॉस्क, सेनेटाइजर के साथ ही करीब 19 लोगों के साथ आने के बाद मो0 अकरम को डीएम ने 7 अप्रैल को 14 दिनों के लिए चिकित्सीय अभिरक्षा में होम क्वारंटाइन का आदेश किया गया था। आदेश में कहा गया है कि यदि कावरंटाइन का उल्लघन किया गया तो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। लेकिन मो0 अकरम के द्वारा क्वारंटाइन पीरीयड में आदेशों का उल्लघंन करते हुए सोनूपार, रामपुर, मुण्डेरवा कस्बा आदि क्षेत्रों में मॉस्क, सेनेटाइजर और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस बात की शिकायत मिलने के कारण रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मो0 अकरम पर कार्यवाही के लिए डीएम आशुतोष निरंजन को पत्र लिखा गया है।


              कलाम द ग्रेट न्यूज़ से


रिपोर्टर वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।



Popular posts
*मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण किसान डिग्री कालेज में होगा, सफाई सुनिश्चित करवाये-डी यम*
Image
*डीजे पर गाने को बजाने को लेकर हुई मार में एक युवक की गई जान*
Image
*बस्ती पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में तीन वारंटीयों को भेजा जेल*
Image
चुनाव प्रशिक्षण में गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के दिए जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार ने निर्देश*
Image
सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार के मेधावियों ने लहराया परचम।
Image