*भोपाल जोन के एडीजी ( ADG) उपेंद्र जैन का दावा, जमातियों से पुलिस तक पहुंचा COVID-19, 8 थाने संक्रमित*
भोपाल. भोपाल जोन के एडीजी उपेंद्र जैन ने दावा किया है कि भोपाल पुलिस में जमातियों के ज़रिए कोरोना का संक्रमण हुआ है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली मरकज से आए जमातियों से पुलिस में कोरोना की चेन बनी है. न्यूज 18 से चर्चा के दौरान एडीजी उपेंद्र जैन ने कहा कि ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र से पुलिस कर्मियों में कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ.जमातियों के आने की वजह से यहां संक्रमण फैला है.इसी इलाके की मस्जिदों में जमाती ठहरे थे।
भोपाल जोन के एडीजी उपेंद्र जैन का दावा , जमातीयों से पुलिस तक पहुंचा कोविड-19 , 8 थाने संक्रमित.