भोपाल मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 463 हो गई , वही अन्य जगहों पर मरीज ठीक होते हुए नजर आए.

*भोपाल.*
 मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है. इनमें से अब तक 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में सबसे ज्यादा 235 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो डॉक्‍टर भी शामिल हैं।
वहीं, मुरैना में अभी तक 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, उज्जैन में 16 पॉजिटिव मरीज में से 5 की मौत हो चुकी है.  जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 9 है और 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा ग्वालियर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 6 है और 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक मरीज स्वस्थ हो चुका है ।