देशभर में अब तक 1466 लोग कोरोना से संक्रमित , वहीं भारत में से 132 मरीज ठीक होते हुए नजर आ रहे हैं.

 देश भर में अब तक 1466 लोग कोरोना से संक्रमित , देश में कोरोना में 38 लोगों की मौत , भारत में  132  मरीज इलाज के बाद ठीक हुए , जहां लोग क्रोना से संक्रमित हो रहे हैं भारत में वही 132 मरीज ठीक होते हुए नजर आ रहे हैं देश में मरीजों की संख्या कम होते हुए सुधार आ रही हैं