दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी केजरीवाल लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही , कपड़े में मुंह ठक्कर बाहर निकले , दिल्ली के जिस इलाकों में हॉटस्पॉट है सरकार अपने खर्चे में कटौती कर रही है , मास्क के जरिए कोरोना को फैलाने से रोका जा सकता है , केजरीवाल दिल्ली में सबसे लिए मुंह पर मास्क या कपड़े बांधकर बाहर जाना जरूरी और पास इलाकों में लोग अपने घरों में ही रह कर अपने आप को सुरक्षित रहे। किसी दूसरे के संपर्क में में जाने से बचें जो भी व्यक्ति क्रोना से संक्रमित उस व्यक्ति को सुनिश्चित करें और इलाज के लिए हस्पिटल तक पहुंचाएं प्रशासन की मदद से।
दिल्ली में मास्क पहना हुआ अनिवार , मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला.