गाजियाबाद में सिपाही करा रहा था शराब तस्करी.

गाजियाबाद- सिपाही करा रहा था शराब तस्करी, गिरफ्तार- 


100 पेटी से ज्यादा अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई...


सिपाही समेत कई गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी, कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज लॉकडाउन होने के बावजूद भी सिपाही अपनी वर्दी का फायदा उठाते हुए अवैध शराब ले जाते समय पकड़ी गई। जबकि देश में सख्त आदेश है शराब की दुकान ना खुले वही पुलिसकर्मी और अन्य लोग जो शराब का जरिया बना रखे हैं बेचने के लिए।