*ब्रेकिंग/कुशीनगर*
*तस्करी के लिये बिहार ले जाये जा रहे,पिकप से छः राशि गो बंश बरामद, एक गिरफ्तार*
बीती रात्रि माल वाहक पिकप से तस्करी के लिये बिहार ले जाये जा रहे एक पिकप से छः राशि गो बंश (साड़) के साथ एक तस्कर को *प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सुनील कुमार सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र के तिनफेडिया पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर के पास पकड़ने में कामयाब हुई है।* मुकामी पुलिस अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।