लखनऊ जानकीपुरम थाना क्षेत्र के भवानी बाजार में आदर्श मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार आदर्श शुक्ला के ऊपर कल देर रात हुआ जानलेवा हमला सूत्रों की मानें तो हमलावर की भवानी बाजार चौराहे पर है दूध डेयरी की दुकान डेरी पर पनीर लेने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार आदर्श शुक्ला को खराब समान मिलने पर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो दबंग किस्म के दुकान मालिक मोनू और उनके पांच छह साथियों ने पत्रकार आदर्श शुक्ला वा पत्रकार सुनील यादव को बेरहमी से पीटा दोनों लोगों को गंभीर चोटें जिसमें पत्रकार सुनील यादव के सर में आई गंभीर चोट जिससे सर में लगे 14 टांके
पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए कई गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ से
रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव