लखनऊ के चिनहट स्थित चंदन हॉस्पिटल में कोरोना के दो संदिग्ध मरीज भर्ती मिले.

लखनऊ - चिनहट 



कोरोनावायरस मरी मिलने की खबर फैलने से हॉस्पिटल बंद करना पड़ा। इस डर से हॉस्पिटल में कोरोना संदिग्ध दोनों मरीज की प्राइवेट पर पैथोलॉजी में जांच कराई , और पॉजिटिव आने के बाद भी रिपोर्ट प्रशासन को नहीं दी , और गुपचुप मरीजों का इलाज करते रहे। फिलहाल मामला तब नहीं पाया, अभी अस्पताल ब्लॉक डाउन कर दिया गया है। अंदर से ना कोई बाहर जाएगा , ना कोई बाहरी अंदर जा पाएगा, सभी स्टाफ और भर्ती मरीजों की जांच होने तक, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि चंदन हॉस्पिटल ने अस्पताल बंद होने से बचाने के लिए जिस तरह से कोरोना के मरीजों का मामला छिपाया , वह भी अपराधिक कृत्य है , क्या सरकार बड़े लोगों के प्राइवेट हॉस्पिटल पर कार्यवाही कर पाएगी।


             कलाम द ग्रेट न्यूज़                 रिपोर्ट ब्यूरो चीफ हर्ष बदलानी।