ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के ड्राइवर की दबंगई , मीडिया कर्मी प्रणवीर पांडे के घर धावा बोलकर किया कातिलाना हमला और लूटपाट का आरोप, डीजी ऑफिस में तैनात प्रणवीर की पत्नी वाह छोटे भाई को भी बेरहमी से पीटा। प्रणवीर ता भाई रवि ट्रामा सेंटर में भर्ती , हालत गंभीर। मीडिया कर्मी की पत्नी की तहरीर पर गुडंबा थाने में विशेष सचिव के ड्राइवर हरदन सिंह , उसके बेटे व बेटी और कॉल 112 के ड्राइवर प्रमोद सिंह और उसके बेटे समेत 10 से 12 अज्ञात पर कातिलाना हमला, लूपाट
, छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज। वही रसूखदारों के दबाव में पुलिस ने 2 घंटे बाद पीड़ित मीडिया कर्मी प्रणवीर और उसके भाई पर दर्ज की गई क्रॉस एफआईआर, दबंगों की वीडियो रिकॉर्डिंग के सबूत होने के बाद भी आरोपियों को बचाने में जुटी पुलिस ने क्रॉस एफ आई आर दर्ज का किया खेल।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव।